रायबरेली जिला सेवायोजन कार्यालय के एक दिवसीय रोजगार मेले में 42 अभ्यर्थी चयनित

0
175


रायबरेली : प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान” तथा “हर हाथ को काम” के तहत जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विजय बहादुर सिंह सेंगर, जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सके सुश्री तनुजा यादव ने साथ-साथ रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन करने की जानकारी अभ्यर्थियों को दी गयी। कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। एमसीसी वाई०पी० रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रोजगार मेले में एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन तथा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया।
मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 87 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु करस कृपा प्रा०लि०, पीपल ट्री ऑनलाइन आदि कम्पनियों द्वारा कुल 42 अभ्यर्थियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया एवं कुछ कम्पनियों के चयन परिणाम अपेक्षित है। इस कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा विजय बहादुर सिंह सेंगर, जिला सेवायोजन अधिकारी ने रखी एवं सभी कंपनियों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के जितेन्द्र सिंह कनौजिया, अनुदेशक, धीरेन्द्र सिंह, उमेश कुमार तथा विजय कुमार द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY