संजय कुमार-देवरिया-वादी नवाज शरीफ पुत्र रियासत अली निवासी-विशुनपुर चिरकिहवां थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया द्वारा प्राप्त शिकायत कि उसके फोन नम्बर पर 02-03 दिन से अन्जान व्यक्तियों द्वारा फोन कर कहा जा रहा है कि उनके पास 100 के बहुत ज्यादा नोट हैं मैं उन्हें 01 लाख दूंगा तो वह 03 लाख रूपये देंगे जिसपर थाना रामपुर कारखाना मु0अ0सं0-93/2022 धारा-420 भादंसं का अभियोग अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी एसओजी व थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना मय पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वादी से अभियुक्तों से बात करके 05 लाख रूपये उन्हें देने के बदले 15 लाख रूपये लेने की बात होने के उपरान्त आज दिनांक 02.04.2022 को थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत पटनवापुल के पास से अभियुक्त 01.इमरान अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी साकिन पंचरूखिया घाट थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 02. अंकित प्रजापति पुत्र स्व0 जयप्रकाश प्रजापति साकिन चौराडीह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर अपने साथ एक बड़ा गत्ता अपने साथ लेकर वादी के पास आये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गत्ते में 01 कट था, जिसमें से देखने पर 100-100 के नोट दिखाई दे रहे थे, किन्तु उसके अन्दर खोलकर देखने पर 07 नोट 100-100 के बाद रद्दी कागज भरे हुए थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमारा सरगना लतीफ अंसारी पुत्र समतुल्लाह असांरी निवासी चौरादीगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर है, जिसका पेशा ठगी करना है उसी ने हम लोगों को भेजा है, जिसके पास और नकली रूपये तथा पुराने नोट हैं। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त लतीफ अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जहां से 500 रूपये के पुराने 09 नोट, 500 रूपये के 35 नकली नोट, 200 रूपये के 35 नकली नोट, 100 रूपये के 30 नकली नोट तथा 01 अदद अवैध पिस्टल व 03 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग का 18 पर 19 अप्रैल को...
रायबरेली : मौसम विभाग ने आने वाली 18 और 19 अप्रैल के लिए अलर्ट जारी किया है। यूपी के ज्यादातर जिलों में...