जनपद अमेठी के सिंहपुर में 14 किमी लम्बी मैराथन दौड़ में 104 बच्चों ने किया प्रतिभाग

0
37

अमेठी : जनपद के विकास खण्ड सिंहपुर के सातनपुरवा गांव स्थित बंगरा पब्लिक स्कूल के संस्थापक (एमडी) डॉ शमीम अख्तर और प्रधानाचार्य एस एन सिंह ने विजय दिवस के अवसर पर विद्यालय मे आयोजित 14 किमी लम्बी मैराथन दौड़ को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें विद्यालय के 104 बच्चों ने प्रतिभाग लिया। बच्चों के साथ स्कूल के अध्यापक पीर प्रकाश चौरसिया,सत्य विक्रम, जिज्ञासु अवस्थी, वर्षा शुक्ला और शगुन सिंह आदि मौजूद रहे। जिसमें कक्षा 6 के सत्यम ने प्रथम स्थान, कक्षा 9 के साहिल खान ने द्वितीय स्थान और कक्षा 8 के हसन ने तृतीय स्थान हासिल किया। यह मैराथन दौड़ बंगरा पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर खारा, अहोरवा भवानी चौराहा से वापिस बहादुरगंज,बखत पुरवा, शुक्लापुर होते हुए सातन पुरवा बंगरा पब्लिक स्कूल तक पहुंची।

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY