उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब युवाओं को घूमने के लिए देगी 40 हजार रुपया जल्द करें आवेदन

0
118


लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने शोध प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत ही साहसिक निर्णय लेते हुए स्नातक के बच्चों को 40 हजार रुपए देने का एलान किया है। इस प्रस्ताव को स्वयं योगी कैबिनेट के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास रखा। जिसको सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है। चयनित शोधार्थी की संबद्धता एक साल के लिए रहेगी। इसे एक साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि फेलोशिप का मुख्य उद्देश्य शोधार्थियों को पर्यटन विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के पर्यवेक्षण, अनुश्रवण व पारिस्थितिकी से जुड़े स्थलों का सर्वांगीण विकास करना है।पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों या विश्वविद्यालयों से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक व उच्च शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY