अमेठी : जनपद अमेठी कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना के दादरा गांव की एक महिला ने अपने पति पर मारपीट कर घर से निकलने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पीडिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के दादरा गांव निवासिनी चांदनी पत्नी वरुण सिंह ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे पति वरुण सिंह से मेरा 2020 से लव इन रिलेशन था तीन माह पूर्व हम दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया मेरे पति वरुण सिंह आए दिन मारते पीटते व जान से मारने की धमकी देते रहते हैं, पति के प्रताड़ना से तंग आकर विरोध किया तो घर से निकाल दिया पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी वरुण सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।