डीएम के निर्देशन में अमृत सरोवर व तालाबों में भरा जा रहा पानी

0
86

गर्मी के दृष्टिगत पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कराई जा रही सुनिश्चित


रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में जनपद में अमृत सरोवर और अन्य तालाबों में पानी भरने का कार्य किया जा रहा है।
खण्ड विकास अधिकारी राही गौरी सिंह राठौर ने बताया कि विकास खण्ड में 17 अमृत सरोवर और 48 तालाबों में पानी भरने का कार्य शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि गर्मी के दृष्टिगत जलाशयों में पानी भरकर जल संरक्षण और पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है, इस पहल से क्षेत्र में जल संकट की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी तथा पर्यावरण और जैव विविधता को भी लाभ होगा,इस कार्य का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना और पुराने जल निकायों को पुनर्जीवित करना है।

LEAVE A REPLY