संवाद सूत्र परशदेपुर ( रायबरेली ):- छतोह ब्लॉक के साधन सहकारी समिति बेवल पर हमेशा लगा रहता है ताला नहीं मिलती कभी खाद
रायबरेली : किसान गुलाम हुसैन ने बताया कि मैं लगातार 4 दिन से आ रहा हूं हमेशा से केंद्र पर ताला ही बंद रहता है केंद्र पर कभी भी खाद नहीं मिलती है सचिव कहते हैं खाद नहीं आई है कुछ दिन पहले खाद आई हुई थी तो हम लोगों को खाद न देकर सचिव दुकानदारों को महंगे रेट पर खाद भेच दी थी।
ग्रामीण किसान हसन अली, नोखेलाल,सुमित, राजन,पंकज ने कहा कि कभी भी यहां समय पर खाद नहीं मिलती है रवि की सिंचाई कर ली है खाद डालने का समय हो गया है लेकिन जब केंद्र आओ तो यहां पर ताला ही लगा रहता है तथा उनका फोन हमेशा स्विच ऑफ रहता है सचिव मिल भी जाते हैं तो कहते हैं खाद रखने की केंद्र पर जगह नहीं है कमरों में धान डंप है जब धान जाएगा तो खाद आएगी तो खाद मिलेगी ।
बेवल साधन सहकारी समिति सचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि कमरों में धान डंप है 6000 कुंतल की खरीदारी हुई है 1200 कुंटल धान केंद्र में अभी डंप है धान जब जाएगा तो यूरिया खाद मंगवाई जाएगी केंद्र पर ताला इसलिए लगा है कि 3 दिन से धान खरीदारी नहीं हो रही है केंद्र पर जाता हूं फिर बैंक वसूली के लिए चला जाता हूं ।
