यूपी के मुख्यमंत्री ने यूपीएसएससी में चयनित 1036 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

0
175

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के लखनऊ लोक सेवा आयोग में चयनित अभ्यर्थियों को आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 1036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए । यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के लोकभावन में आयोजित किया गया लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बिना किसी सिफारिश के नियुक्ति पत्र मिल रहा है। इसमें आरक्षण का पालन हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल की तुलना में 38 फीसदी ओबीसी का चयन हुआ है। ऐसे में नव चयनित युवाओं की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है कि वो निष्पक्ष होकर कार्य करें। यूपी के मुख्यमंत्री अधित्यनाथ योगी ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सीएम योगी ने कहा कि ये वही प्रदेश है, जहां पहले दंगे होते थे, यहां पहले न बेटी सुरक्षित थी और युवाओं के सामने पहचान का संकट था। ये संकट वही लोग पैदा कर रहे थे, जो फिर से आपको बहकाने के लिए आए थे। अब वो गायब हो गए हैं।
UPSSSC) के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक, लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी-2, मंडी निरीक्षक, नक्शानवीस/मानचित्रक पर चयनित अभ्यर्थियों को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक के साथ नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में मंत्रीगणों एवं वरिष्ठजनों के साथ सम्मिलित होकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर माननीय मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री स्वतंत्र देव सिंह, श्री संजय निषाद , श्री जयवीर सिंह, माननीय राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री अरुण कुमार सक्सेना ,माननीय राज्यमंत्री श्री के०पी० मलिक ,श्री मयंकेश्वर शरण सिंह , मुख्य सचिव श्री मनोज सिंह एवं अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY