रायबरेली : परशदेपुर के जायस सलोन रोड पर राजाराम चेतना डिग्री कॉलेज चतुर पुर के पास मकाई के दानों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंती में पलट गया। नसीराबाद थाना क्षेत्र में घटित इस घटना में ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित बच गए।
ट्रक नंबर CG 04 NU 6477 शिवनी से मकाई लादकर गोरखपुर जा रहा था सामने से आ रहे दूसरे अनियंत्रित ट्रक से बचने के चक्कर में पलट गया और बोरियां बिखर गईं ड्राइवर और क्लीनर बाल-बाल बच गए।