कलेक्टर परिसर से जन-जागरूकता रैली को एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान।
अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी युवा मतदाता सूची में नाम जरूर दर्ज कराये।
अमेठी : अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के दृष्टिगत मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का आज जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली को अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अर्पित गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर इन्दिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गौरीगंज में पर सम्पन्न हुई। वहीं इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का स्वच्छ एवं त्रुटिरहित होना नितान्त आवश्यक है, मतदाता सूची त्रुटिरहित होगी तो निर्वाचन के दौरान बूथों पर कोई समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के दौरान सभी बी0एल0ओ0 अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा 09, 10, 23 व 24 नवम्बर को विशेष अभियान की तिथियॉ निर्धारित की गयी हैं, इन तिथियों में बी0एल0ओ0 अपने सम्बन्धित मतदेय स्थल पर मतदाता सूची एवं पर्याप्त फार्माे के साथ उपस्थित रहकर पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आयोग के मंशानुरूप कोई भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से ना छूटने पाए इस हेतु समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल किया जाए एवं 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए तथा 18-19 वर्ष की आयु के युवा मतदाताओं के फॉर्म अधिक से अधिक संख्या में भरवाएं जाएं। बताते चलें कि जनपद में कुल 1422587 मतदाताओं में 748892 पुरूष व 673612 महिला एवं 82 थर्ड जेंडर मतदाता हैं तथा प्रत्येक मतदेय स्थल पर जेंडर रेशियो बढ़ाने हेतु महिलाओं के अधिक से अधिक फार्म भरवाएं जाएं। मतदाताओं से फार्म पर उनके मोबाइल नम्बर व आधार की सूचना अवश्य भरवाए एवं उन्हें ई-इपिक डाउनलोड करने की जानकारी भी दें। मतदाताओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने की जानकारी दें एवं अधिक से अधिक ऑनलाइन फॉर्म भरवाएं। उपजिलाधिकारी गौरीगंज ने बताया कि फॉर्म-6 नये पंजीकरण हेतु तथा फॉर्म-8 मतदाताओं द्वारा निवास स्थान परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन/मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन तथा दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हीकरण हेतु, फार्म-7 नाम कटवाने के लिए मृतक अथवा स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का भरवाया जाए तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित करें। शिक्षण संस्थानों में विशेष कैंप लगाने और छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पोर्टल यथा https://voters.eci.gov.in एवं https://ceouttarpradesh.nic.in पर अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर आदि के माध्यम से मतदाता के रूप में पंजीकरण की जानकारी साझा करें। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, तहसीलदार गौरीगंज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।