रायबरेली : प्रमुख सचिव, परिवहन, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बाला के पी0एम0 श्री कम्पोजिट विद्यालय में विभिन्न विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में ग्रामीण विद्युतीकरण, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वच्छ पेयजल कार्यक्रम, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, विभिन्न प्रकार की पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन योजना-ग्रामीण, राज्य/केन्द्रीय वित्त योजना, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आई.जी.आर.एस. के संदर्भ आदि योजनाओं पर चर्चा की गयी।
चौपाल में प्रमुख सचिव द्वारा मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थी बब्बू को आवास की चाभी एवं शाल दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 16 स्वयं सहायता समूहों को 1.50 लाख रू0 प्रति समूह इस प्रकार कुल रूपया 24.00 लाख की चेक, 02 स्वयं सहायता समूह को बैंक क्रेडिट लिंकेज की 6-6 लाख की धनराशि के 02 चेक, स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों को चेक प्रदान की गयी। प्रेमा को ट्राई साइकिल एवं शाल प्रदान किया गया। आयुष्मान योजनान्तर्गत 02 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया।
प्रमुख सचिव द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में संचालित विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जाये एवं ग्राम चौपाल में नियमित रूप से ग्राम चौपाल एंव बैठको का आयोजन करते हुए विकास कार्यक्रम का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित कराया जायें। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं संज्ञान में आये उनका शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा, परियोजना निदेशक, (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण) सतीश चन्द्र मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, उपायुक्त (श्रम रोजगार) उपायुक्त (स्वतः रोजगार), जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, हरचन्दपुर अवर अभियंता (विद्युत) हरचन्दपुर सहित अन्य जिला स्तरीय/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
