रायबरेली : नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग उ0प्र0 शासन एल0 वेंकटेश्वर लू ने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के पश्चात उन्होंने कहा कि जनपद रायबरेली जिला अस्पताल की यह विशेषता है कि यहां पर सभी स्पेशलिस्ट उपलब्ध है, सभी प्रकार की जांच की सुविधा भी विद्यमान है। निरीक्षण करने पर यहां पता चला कि किसी भी मरीज को बाहर की दवा लिखने की आवश्यकता नहीं है, सभी दवाओं की यहां पर पर्याप्त उपलब्धता है, लेकिन चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बाहर की दवा लिखी जाती है ऐसी शिकायतें प्राप्त होती रहती है, इसके लिये एक कमेटी बनायी जाये, बाहर से दवा लिखने जाने की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जांच करायी जायें, पुष्टि होने पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायें, इसके साथ ही सीएचसी व पीएचसी के मरीजों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया जाता है लेकिन उसकी आवश्यकता नहीं होती है, अस्पताल में टेलीमेडसिन की भी सुविधा उपलब्ध है। सीएचसी व पीएचसी में आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञों से परामर्श लेकर मरीजों का ईलाज किया जा सकता है, जिला अस्पताल में केवल गम्भीर मरीजों को ही रिफर किया जाये, यह सुनिश्चित कराया जाये।
नोडल अधिकारी ने कहा कि गठित कमेटी द्वारा यह भी अंकुश लगाया जाये, कि किसी भी पेंशेन्ट को प्राइवेट अस्पताल में रिफर न किया जायें। यदि कोई मिली भगत से अपने पेशेंट को प्राइवेट अस्पताल में रेफर करता है बाहर की दवा व जांच लिखता है तो कमेटी द्वारा उसका परीक्षण किया जाये। ऐसे लोगों की पहचान कर उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये, यह सुनिश्चित कराया जाए कि अस्पताल आने वाले किसी भी मरीज का शोषण न होने पाये, उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया करायी जायें।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नवीन चंद्रा,अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) डॉ0 प्रदीप अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डॉ0 निर्मला कुमारी सहित सम्बन्धित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहें।
