रायबरेली : नोडल अधिकारी जनपद/प्रमुख सचिव, परिवहन, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण उ0प्र0 शासन एल0 वेंकटेश्वर लू द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में निराश्रित गोवंश की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि शतप्रतिशत निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कराया जायें, किसानों को जैविक खेती करने हेतु प्रेरित किया जायें, किसानों को गौआश्रय स्थल से जोड़ा जाये, किसानों को गौआश्रय स्थल से जैविक खाद उपलब्ध कराया जायें और उनसे उसके बदले भूसा चारा इत्यादि प्राप्त किया जायें। ग्राम पंचायतों में जहां पर भूमि की उपलब्धता हो उसकों गौआश्रय स्थल व गोचर के लिये चिन्हित कर दिया जायें, गौशालाओं की गुणवत्ता बढ़ाई जायें।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि सभी केन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायें और यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवा न लिखे यदि कही पर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जांच करायी जाये पुष्टि होने पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायें।
ग्राम पंचायतों में विकसित किए गये अमृत सरोवर व तालाबों का संरक्षण कराया जाये, ग्राम पंचायतों में जहां पर भूमि की उपलब्धता हो वहां पर जल संचयन हेतु तालाब विकसित किये जाये, इस कार्य को मनरेगा के तहत कराया जायें। वृक्षारोपण में रोपित किये गये पौधें का संरक्षित कराया जायें तथा सड़कों के किनारे वृक्षारोपण कराया जायें।
कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि एस0डी0एम0 व सीओं द्वारा अपने क्षेत्र के सर्वाधिक विवादित/समस्या वाले ग्रामों की सूची बनाकर संयुक्त रूप से भ्रमण किया जाये, वहां पर लोगों से संवाद कर समस्याओं का निस्तारण कराया जायें, जो विवाद है उसमें दोनों पक्षों से वार्ताकर उनकों सुलझाया जायें भूमि के विवाद को बिना किसी भेदभाव, पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराया जायें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायें। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को खुशहाल बनाने के लिये हमें सकारात्मक भाव से मिलकर कार्य करना होगा। गांवों को ओवर ऑल पैरामीटर से संतृप्त कराये जाने हेतु कार्य करना पड़ेगा तभी हम गांव के लोगों का जीवन खुशहाल बना सकेंगें।
बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथरु, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अमृता सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सतीश चन्द्र मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
