प्रमुख सचिव ने गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

0
67

रायबरेली : नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव परिवहन,समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन एल वेंकटेश्वर लू ने आज दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान गौ आश्रय स्थल बन्नावां वि0ख0 बछरावा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि इस संचालित गौशाला में वर्तमान समय में 289 गौवंश संरक्षित है, जिसमें 205 मादा व 84 नर शामिल है। गौवंश के भरण पोषण हेतु लगभग 150 कुंटल भूसे का स्टॉक उपलब्ध है, साथ ही गोवशों की देखभाल हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई है।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी/ प्रमुख सचिव द्वारा गौशाला में गौ पूजा कर गौवंशों को गुड, केला, चना इत्यादि खिलाया गया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय,अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा,उप जिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव, परियोजना निदेशक डी0आर 0डी0ए0 सतीश चंद्र मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY