विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर व बी0एल0ओ0 को किया गया सम्मानित

0
55

जिला निर्वाचन अधिकारी ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रतिभागियों को दिलाई मतदाता शपथ

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को किया गया सम्मानित

नये युवा मतदाता को वोटर आईडी कार्ड देकर किया गया सम्मानित

आगामी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का करें प्रयोग: जिला निर्वाचन अधिकारी


रायबरेली : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में उद्बोधन एवं गीत की प्रस्तुति की गई।
इसके पश्चात मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले स्कूल के बच्चों को प्रमाण पत्र, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर व बी0एल0ओ0 को प्रशस्ति पत्र, दिव्यांग मतदाताओं ,रंगोली प्रतियोगिता मतदाता दिवस के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा नये युवा मतदाता को वोटर ईपिक कार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश को भी देखा व सुना गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुयी थी। यह दिवस मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने के लिये मनाया जाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के महत्व पर जोर दिया और कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र की मजबूती के लिये आवश्यक हे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
राष्ट्रगान के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का समापन किया गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश चन्द्र मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शीवेन्द्र प्रताप सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY