बाँदा की श्रुति सिंह को हिंदी विषय में मिला प्रथम पुरस्कार

0
132

बांदा : राज्य स्तरीय निपुण TLM मेला 2.0 के दूसरे दिन पटना की शिक्षिका श्रुति सिंह ने हिंदी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार हासिल किया। यह पुरस्कार उन्हें उनके द्वारा बनाए गए नवाचारपूर्ण TLM (Teaching Learning Material) प्रस्तुतीकरण के लिए दिया गया।

राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद श्रुति सिंह ने न केवल अपने विषय की गहराई को सरलता से प्रस्तुत किया, बल्कि बच्चों की समझ को ध्यान में रखते हुए अपने शिक्षण उपकरण को बेहद प्रभावशाली तरीके से प्रदर्शित किया।

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में कुल सात विषयों — हिंदी, अंग्रेजी, गणित, उर्दू, पर्यावरण अध्ययन आदि — में प्रतिभागियों ने भाग लिया। हर विषय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए, लेकिन श्रुति सिंह का नाम विशेष रूप से हिंदी विषय में सबसे ऊपर रहा।

कार्यक्रम में शिक्षा सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि, “शिक्षकों द्वारा बनाए गए ये TLM बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को अधिक रोचक और प्रभावी बनाते हैं। ऐसे नवाचार शिक्षकों की समर्पण भावना और रचनात्मकता को दर्शाते हैं।”

इस उपलब्धि के साथ श्रुति सिंह ने न केवल पटना का नाम रोशन किया है, बल्कि राज्य भर के शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा भी बन गई हैं।

LEAVE A REPLY