सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में मानसिक रुप से पीड़ित बन्दियों से मिलकर जानी गयी उनकी समस्या

0
97


रायबरेली : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जनपद में गठित समिति लीगल सर्विस फॉर मेन्टली इल पर्सन(मनोन्याय) के सदस्यों के साथ शनिवार को जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध मानसिक रुप से विक्षिप्त बन्दियों की देख-रेख के बाबत बैठक कर निरीक्षण किया गया। मानसिक रुप से विक्षिप्त बन्दियों के सम्बन्ध में समिति द्वारा जेल अधीक्षक से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये। समिति द्वारा बन्दियों की काउन्सिंल के उपरांत मनोचिकित्सक डा0 प्रदीप कुमार से गंभीर रुप से बीमार बन्दियों के सम्बन्ध में आवश्यक विचार-विमर्श उपरांत उचित इलाज हेतु मानसिक चिकित्सालय, वाराणसी भेजे जाने के की कार्यवाही लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल के माध्यम से कराये जाने हेतु समिति द्वारा निर्णय लिया गया। अन्य मानसिक रुप से बीमार बन्दी जो कि जिला चिकित्सालय के अथक प्रयासों से ठीक हो चुके है, को न्यायालय के समक्ष गवाही की कार्यवाही में सम्मिलित करवाने के सम्बन्ध में भी आदेश जारी किये गये। लीगल सर्विस फॉर मेन्टली इल पर्सन(मनोन्याय) की इस बैठक में इस सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श किया गया कि जनपद रायबरेली में अन्य कोई मानसिक रुप से बीमार व्यक्ति जो अपने पारिवारी जन के साथ रह रहा है उसके पारिवारी जन आवश्यक विधिक एवं चिकित्सीय सहायता हेतु प्रार्थनापत्र इकाई अथवा प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। ऐसे मामलों में इकाई अथवा प्राधिकरण आवश्यक दिशा-निर्देश/आदेश पुलिस एवं मानसिक चिकित्सालय को जारी कर सकती है।

LEAVE A REPLY