अमेठी : केएनएस लाइव से संवादाता दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट में शासन के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में रबी फसलों की बुआई प्रारंभ होने के दृष्टिगत कृषकों को फास्फेटिक व अन्य प्रकार के गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता निर्धारित दर पर सुनिश्चित कराने हेतु उर्वरकों की बिक्री की जांच के संदर्भ में शीर्ष संस्थाओं तथा निजी क्षेत्र के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं व विनिर्माताओं के गोदामों/बिक्री केंद्रों पर सघन निरीक्षण हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों एवं उप जिला मजिस्ट्रेटों की संयुक्त टीम गठित करते हुए जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में उर्वरक बिक्री केन्द्र थोक/फुटकर की सघन छापेमारी व उनके अभिलेख तथा स्टॉक की जाँच कर अधिक मूल्य पर बिक्री/कालाबाजारी/जमाखोरी अथवा अन्य प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाय। उन्होंने बताया कि इस क्रम में तहसील तिलोई में उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अमित सिंह, तहसील अमेठी में जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार एवं उप जिला मजिस्ट्रेट आशीष सिंह एवं तहसील गौरीगंज में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हरि ओम मिश्र एवं उप जिला मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह तथा तहसील मुसाफिरखाना में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए शुभम पाण्डेय एवं उप जिला मजिस्ट्रेट प्रीति तिवारी के द्वारा उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों एवं गोदामों में सघन छापेमारी की गई तथा जांच के समय रेट बोर्ड, उर्वरक प्राधिकार पत्र, स्टॉक और बिक्री रजिस्टर, कैश मेमो , पीओएस मशीन से उर्वरकों की बिक्री की जांच की गई तथा सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से बिक्री करें एवं कैशमेमो अवश्य दें। उन्होंने बताया कि जनपद में सघन निरीक्षण किए जाने के दौरान संयुक्त टीमों द्वारा कुल 24 उर्वरक बिक्री केंद्रों/गोदामों का निरीक्षण किया गया जिसमें 6 संदिग्ध नमूनों को संकलित कर प्रयोगशाला में प्रशिक्षण हेतु भेजा गया।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि लाएगा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस- वे
रायबरेली : किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़के रीढ़ का काम करती है। सड़कों के निर्माण होने से सम्बन्धित क्षेत्र...