डीएम ने अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ जनपद के निर्माणाधीन लालगंज उपरगामी सेतु के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि सेतु के निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, कुछ कार्य अवशेष हैं जिन्हें त्वरित गति से पूर्ण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, जिससे आगामी नव वर्ष में सेतु सुगम यातायात हेतु जनमानस के लिए खोल दिया जाए और जनसामान्य का यातायात सुगम हो सके।