जनपद रायबरेली के बरगद चौराहे की पुलिस बैरीकेडिंग से लोगों की आवागमन है बाधित

0
81

रायबरेली : कुम्भ मेला के नाम पर बरगद चौराहे पर लगायी गयी बैरीकेडिंग से आम जनता परेशान हो रही है। भारत सेवक समाज के जिलाध्यक्ष शिव नारायण सोनी, पूर्व सभासद एस.पी. सिंह, सभासद आशा सिंह, व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी, मनोज गुप्ता, स्वर्णकार समाज के संरक्षक भौमेश स्वर्णकार, वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. यादव, भारत विकास परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट से मिल कर बरगद चौराहे के पुलिस बैरीकेडिंग को हटाने का मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में प्रशासन को बताया कि राजकीय कालोनी के अधिकारी कर्मचारी बरगद चौराहे से कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील, रजिस्ट्री आफिस सहित दर्जनों कार्यालयो आते जाते हैं, जिन्हें सिविल लाइन चौराहे से पांच किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है वहीं आम जनता इन विभागों में पैरवी के लिए आती जाती है। इसी चौराहे से केन्द्रीय विद्यालय, जी.आई.सी, जी.जी.आई.सी, डिग्री कालेज सहित दर्जनों स्कूलों के बच्चे पढ़ने जाते हैं। सिविल लाइन से जाने आने भीड़ वहां बढ़ती है, देरी होती है और चोटिल भी लोग होते हैं। पूर्व सभासद एस पी सिंह ने बताया कि लगभग दो दर्जन अस्पताल इंदिरा नगर में हैं इनमें भी आवागमन बाधित हो रहा है। जनहित में यह बैरीकेडिंग हटाना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़ से यात्री बरगद चौराहे पर उतर कर अपने घर पहुंचते हैं,इस बैरीकेडिंग से सभी परेशान है। पुलिस को जनता के हित में व ट्रैफिक सुव्यवस्था में बरगद चौराहे से यह रोक हटानी चाहिए। प्रभारी जिलाधिकारी ने सीओ सिटी, नगर मजिस्ट्रेट से जांचकर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने भी सीओ ट्रैफिक को तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।

LEAVE A REPLY