अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रों के लम्बित छात्रवृत्ति आवेदनों को 03 दिवस में करें अग्रसारित: सीडीओ

0
71
Online scholarship


रायबरेली : मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोडकर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11 व 12) योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह से कहा है कि शासन द्वरा विद्यालयों की प्रोफाइल अपडेट कराने एवं आपके स्तर से सत्यापित एवं वेरीफाई किये जाने की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोडकर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समीक्षा मे पाया गया कि कक्षा 11-12 स्तर के 199 एवं उच्च संस्थान स्तर के 45 संस्थाओ द्वारा अपने संस्थान की छात्रवृत्ति प्रोफाइल अपडेट नही की गयी है। जिस कारण इन विद्यालयों का छात्रवृत्ति डाटा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की लॉगिन पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में सम्बन्धित संस्था के छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित हो सकते है। उन्होंने कहा कि कक्षा 11-12 एवं उच्च संस्थान के छात्रवृत्ति प्रोफाइल अपडेट न करने वाले संस्थाओं की छात्रवृत्ति प्रोफाइल विद्यालय स्तर से अपडेट कराते हुए व अपने स्तर एवं एफ़िलिएटिंग एजेंसी से भी अग्रसारित एवं सत्यापित करायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि संस्थाओ की लॉगिन पर लम्बित अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लम्बित आवेदनों को 03 दिवस में अग्रसारित कराया जायें ताकि आवेदन करने वाले छात्रो को शीघ्र छात्रवृत्ति प्राप्त हो सके।

LEAVE A REPLY