निर्माण श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण व योजनाओं के हितलाभ के लिये कैम्प का आयोजन

0
42

कैम्प आयोजन का स्थल व तिथियां निर्धारित


रायबरेली : सहायक श्रमायुक्त, आर0एल0 स्वर्णकार ने बताया है कि सचिव, उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं के हितलाभ वितरण के संबंध मे निर्देशित किया गया है कि जनपद के सभी लेबर अड्डो, ब्लाक, तहसील, नगर पालिका, नगर पंचायत, एवं जिला मुख्यालय स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार हेतु 01 से 30 अप्रैल 2025 तक कैम्प का आयोजन किया जाए। जिसके क्रम में 02 अप्रैल को तहसील महराजगंज ब्लॉक बछरावां में कैम्प का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार 05 अप्रैल को तहसील लालगंज ब्लाक सरेनी में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। 07 अप्रैल को तहसील सदर, सारस होटल लेबर अड्डा पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा। 09 अप्रैल को तहसील सलोन में, 11 अप्रैल को तहसील महराजगंज में, 15 अप्रैल को तहसील सदर, 19 अप्रैल को तहसील ऊँचाहार में, 21 अप्रैल को तहसील डलमऊ में, 23 अप्रैल को तहसील लालगंज एवं 25 अप्रैल को तहसील सदर, राजघाट लेबर अड्डा पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
सहायक श्रमायुक्त ने कैम्प प्रभारी श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आयोजित कैम्पों मे श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण, योजनाओं के प्रचार प्रसार, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, एन०पी०एस० ट्रेडर्स, ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कर्मकारों का रजिस्ट्रेशन एवं प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। जनपद में कार्यरत ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठनों एवं निर्माण एवं योजनाओं के संचालन से सम्बन्धित विभागों, निर्माण श्रमिकों को सम्मिलित किया जाये। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम स्तर पर पंचायत मित्र एवं प्रधानों से सम्पर्क स्थापित कर अधिक से अधिक श्रमिकों का नवीनीकरण, पंजीयन आदि कराया जाना सुनिश्चित करें। समस्त कैम्प प्रभारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी आयोजित कैंप से सम्बन्धित सूचना, फोटोग्राफ व्हाटसअप ग्रुप में अपलोड करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY