जनपद रायबरेली के बछरावां दयानंद पी जी कॉलेज में एकदिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 251 अभ्यर्थी चयनित

0
29


रायबरेली : जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के तत्वाधान में दयानन्द पी०जी० कॉलेज, बछरावां, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें शिवशक्ति बायोटेक्नॉलाजी लि०, बुसा मैनेजमेंट मार्केटिंग लि०, पीपल ट्री ऑनलाइन, ब्राइट फ्यूचर इण्डिया प्रा० लि० द्वारा विभिन्न पदों हेतु उपस्थित प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया गया जिसमें से 251 प्रतिभागियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया।
रोजगार मेले का शुभारम्भ सुश्री तनूजा यादव, रोजगार मेला प्रभारी द्वारा किया गया एवं अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के उद्देश्य एवं प्रासंगिकता एवं प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के पदों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। विद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली एवं कम्पनी के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। महाविद्यालय के डा० अमित कुमार (रोजगार मेला प्रभारी), डा० शिवकान्त शुक्ला, डा० लवपाल सिंह, विजय कुमार, शिव प्रसाद, जितेन्द्र पाठक एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के जितेन्द्र सिंह कनौजिया, उमेश कुमार, विजय कुमार, रामेन्द्र कुमार पाण्डेय (वाई०पी०) द्वारा मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY