रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ऊंचाहार के निकट खरौली घाट पर मां गंगा की पावन धारा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

0
125

ऊंचाहार : आज सावन के पूर्णमासी के पावन पर्व रक्षाबंधन के दिन ऊंचाहार के निकट खरौली घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा के बहते पावन धारा में डुबकी लगाई साथ ही श्रद्धालुओं ने घाट के निकट स्थित भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की इस भारी भीड़ के बीच प्रशासन प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के बेहतरीन इंतजाम देखने को मिला आपको बता दें कि यह सावन का महीना का संयोग 72 वर्ष बाद आया है कि सावन माह की शुरुआत सोमवार के दिन से हुआ और और माह की समाप्ति भी सोमवार के दिन से हुई इससे श्रद्धालुओं में और भी उत्साह देखने को मिला। इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ इस प्रकार थी कि ऊंचाहार खरौली मार्ग पर आने – जाने वाले श्रद्धालुओं की कतार ऊंचाहार से खरौली घाट तक लगी लगातार सुबह के चार बजे से सुबह के दस बजे तक लगी रही । इस बीच शासन प्रशासन भी किसी भी अनहोनी से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए संपूर्ण मार्ग के चौराहों पर चौक चौबंद दिखी।

LEAVE A REPLY