त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2026 हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त

0
144


रायबरेली : अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण रायबरेली सिद्धार्थ ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) रायबरेली हर्षिता माथुर के आदेश के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2026 हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण हेतु प्रत्येक तहसील के उप जिलाधिकारी को अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रत्येक तहसील में तहसीलदार को अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहयोग हेतु अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रत्येक विकास खण्ड में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को समन्वयक अधिकारी (Co-Ordinator Officer) एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सहायक समन्वयक अधिकारी (Assistant Co-Ordinator Officer) के पद पर नियुक्त किया है।
समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के नियंत्रण और निदेशन में रहते हुए आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समस्त कृत्यों का पालन करने के लिए उत्तरदायी होगा।
समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समन्वयक अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)/सहायक समन्वयक अधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचकों के मध्य समन्वयक का कार्य करेंगे तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्य में पूर्ण सहायता देंगे।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा इस निमित्त आयोग के आदेशों/निर्देशों के अधीन रहते हुए ग्राम पंचायतों की वार्डवार तथा मतदान स्थलवार निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने, उसके पुनरीक्षण और प्रकाशन के लिए ऐसे कर्मचारियों जैसा पर्यवेक्षक, बी०एल०ओ० आदि को जैसा ये उचित समझें, तैनात किया जाएगा तथा पर्यवेक्षकों और बी०एल०ओ० को प्रशिक्षण विकास खण्ड स्तर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY