जनपद अमेठी में नये निदेशक ने फुटवियर डिजाइनिंग डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में संभाला पदभार

0
47

अमेठी : जनपद के तिलोई तहसील में फुरसतगंज कस्बा स्थित एफ.डी.डी.आई फुरसतगंज मे मंगलवार को नये कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार द्विवेदी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। द्विवेदी जी को अकादमिक प्रशासन का वृहद अनुभव है। अपनी अकादमिक प्रशासन की यात्रा की शुरुआत उन्होने नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर मानेसर,गुरुग्राम से की है जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्तशासी संस्था है जिसे सेंटर ऑफ एक्सलेन्स के रूप मे विकसित किया गया है। इसके पाश्चात द्विवेदी जी आइआइटी बीएचयू मे सहायक कुलसचिव के पद पर एवं एनआइटी पटना मे उप कुलसचिव रिसर्च एंड डेव्लपमेंट के पद पर भी कार्य कर चुके है हैं। एफ.डी.डी.आई फुरसतगंज परिवार के लिए यह अत्यंत हर्ष एवं गर्व का विषय है, की द्विवेदी जी भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानो मे कार्य कर चुके है। उनके अनुभव एवं कार्य का लाभ फुरसतगंज परिसर को मिलेगा। द्विवेदी जी ने अपने पहले उदबोधन मे सभी का आभार व्यक्त किया एवं कहा की हम सब मिलकर फुरसतगंज परिसर का वैभव वापस लाएँगे। आगे अपनी प्राथमिकताओ के बारे मे बताते हुए कहा प्रवेश,गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, समान प्रकार की शिक्षण संस्थाओ से शिक्षा एवं रिसर्च मे सहयोग एवं नई शिक्षा नीति के अंतर्गत रोजगार पर कवोकेशनल कोर्स शुरू करना मुख्य कार्य होंगे।

*जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY