अमेठी : केएनएस लाइव से संवादाता दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट में प्रदेश के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार से लगाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विशेष ध्यान दिया है। विभिन्न ट्रेड्स में कुशल युवाओं को उनकी योग्यतानुसार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपब्लध कराया जा रहा हैं। प्रदेश के सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल sewayojan.up.nic.in पर रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों (जॉब सीकर्स) एवं सेवायोजको को ऑनलाइन पंजीकृत करने की व्यवस्था विकसित की गई हैं। प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से शासकीय संस्थाओं हेतु जेम के माध्यम से चयनित आउटसोर्सिंग एजेंसियों द्वारा एवं निजी क्षेत्र में रोजगार मेलों के माध्यम से चयन हेतु अवसर प्रदान किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने वाली कई तरह की योजनायें संचालित की गई हैं। प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के उदेश्य से सेवायोजन नाम से एक जॉब पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन कर अभ्यर्थियों को उनकी स्वेच्छानुसार सम्बन्धित क्षेत्र में नौकरी दी जाती है। प्रदेश के sewayojan.up.nic.in का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार को नौकरी प्रदान करना है। इसमें सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नम्बर, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, दसवीं व उसमें उच्च शैक्षिक / तकनीकी शिक्षा योग्यता के प्रमाण पत्र संलग्न करना होता है। क्षेत्रवार जब और जहाँ रोजगार मेले लगते है। उसकी जानकारी भी अभ्यर्थियों को दी जाती है। उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे ‘रोजगार मेलो’ का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को एक स्थान पर उनके चयन के लिए रोजगार उपलब्ध करवाना है। यह रोजगार मेले प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होते है। इसमें नियोजक व अभ्यर्थी दोनो एक ही स्थान पर अपनी इच्छानुसार नौकरी व चयन करते है। प्रदेश में आयोजित हो रहे मेलों में देश के विभिन्न स्तर की कम्पनियों भाग लेती है। निजी क्षेत्र की कम्पनियों / फर्म के अधिकारी तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा शिविर लगाकर अभ्यर्थियों की पूरी शैक्षिक योग्यता, प्राविधिक शिक्षा, अनुभव आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक पदों पर चयन करते हैं। चयन के दौरान कम्पनियों द्वारा दी जा रही सुविधाओं वेतन आदि की भी जानकारी दी जाती है। अभ्यर्थी की सहमति व संतुष्टि पर मेले में ही नियुक्ति पत्र दे दिये जाते हैं। प्रदेश में वर्ष 2017-18 में 633 रोजगार मेलों का आयोजन करते हुये 63.152 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। वर्ष 2018-19 में 685 मेलों का आयोजन करते हुए 1,03,202 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। वर्ष 2019-20 में 733 मेलों का आयोजन, 1.43.304 अभ्यर्थियों का चयन, वर्ष 2020-21 में 869 मेलों का आयोजन, 1.47.499 अभ्यर्थियों का चयन, वर्ष 2021-22 में 822 मेलों का आयोजन 117.430 अभ्यर्थियों का चयन तथा वर्ष 2022-23 में 1891 रोजगार मेलों का आयोजन करते हुए 2208 रोजगार मेलों में 2,07,428 अभ्यर्थियों का चयन कर नौकरियों दी गई। वर्ष 2023-24 में 2208 रोजगार मेलों का आयोजन कर 2,68,082 अभ्यर्थियों को रोजगार से लगाया गया। वर्ष 2024-25 में अगस्त, 2024 तक 788 मेलों का आयोजन करते हुए 53,504 अभ्यर्थियों को चयनित कर नौकरियां दी गयी है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कुल 8629 रोजगार मेलों का आयोजन करते हुए 11,03,601 अभ्यर्थियो को चयनित कराकर नौकरियों उपलब्ध कराई गई हैं। प्रदेश के बेरोजगारों को विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार सतत् प्रयत्नशील है। इजराइल में निर्माण श्रमिकों की मांग के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा इजराइल सरकार की संस्था पी०आई०बी०ए० के सहयोग के साथ 09 हजार निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजे जाने हेतु टेस्टिंग की कार्यवाही की गई है। इस टेस्टिंग में सफल 8919 अभ्यर्थियों में से 4683 निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजा गया है। कौशल प्राप्त कामगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं जनसामान्य स्थानीय सेवायें (प्लम्बर, कारपेन्टर, पेन्टर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर आदि) प्रदान करने के लिए “सेवामित्र पोर्टल” sewamitra.up.gov.in की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। प्रदेश में रोजगार, स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेन्टिसशिप के माध्यम से “मिशन रोजगार” अभियान भी चलाया जा रहा है।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना थानांतर्गत बाइक और डंफर की टक्कर में...
अमेठी : सोमवार की देर शाम एक बाइक की डंपर से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमे बाइक...