रायबरेली ; अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। सभी उपस्थित सदस्यों का जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, रायबरेली कैप्टन (नौसेना) अतुल्य दयाल (अ०प्रा०) द्वारा स्वागत किया गया तथा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। सैनिक बन्धु समिति उपाध्यक्ष आनरेरी कैप्टन राजपाल सिंह द्वारा शहीद स्मारक मुंशीगंज के पास वॉर मेमोरियल बनवाए जाने हेतु नगर पालिका से एन०ओ०सी० दिलाये जाने हेतु एवं सैनिक बंधु सूबेदार एस०के० बाजपेयी द्वारा शहीद चौक, डिग्री कॉलेज चौराहा के पास साफ सफाई तथा गमलों में पेड़ लगवाने एवं उनकी देखभाल किए जाने हेतु नगर पालिका से अनुरोध किया गया। सैनिक बन्धु कार्पोरल सी०बी० शुक्ला द्वारा पूर्व सैनिकों की अन्य समस्याओं के शीघ्र निवारण हेतु अनुरोध किया गया।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा पूर्व सैनिकों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, उप महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, प्रतिनिधि कमांडिंग आफिसर एन०सी०सी०, प्रतिनिधि सचिव विकास, प्रतिनिधि वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक व सैनिक बन्धु समिति के सदस्य एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
