10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाये जाने हेतु बैठक संपन्न

0
87


रायबरेली : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन मे 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु समस्त उपजिलाधिकारी व समस्त तहसीलदार के न्यायालयों में लम्बित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रुप-रेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आहूत की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता मा० अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनुपम शौर्य के द्वारा की गयी।
बैठक में अपर जिला जज/सचिव अनुपम शौर्य द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। बैठक में पिछलें लोक अदालत की सफलता को दोहराने व उसे और सफल बनाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें सभी ने अपने-अपने सुझाव साझा किये।
बैठक में समस्त अधिकारियों को तहसील-परिसर में ई-रिक्शा के माध्यम से लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से जारी दिशा-निर्देश के अनुक्रम में तहसीलों में पर्याप्त संख्या में विधिक शिविरों के आयोजन के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। इसके अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारीगण से तहसीलों में लीगल एड क्लीनिक संचालित किये जाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपजिलाधिकारी सलोन चन्द्रप्रकाश गौतम, उपजिलाधिकारी ऊँचाहार सिद्धार्थ चौधरी, उपजिलाधिकारी डलमऊ रजितराम गुप्ता उपजिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव तहसीलदार लालगंज ध्रुव नरायण यादव, तहसीलदार ऊँचाहार अकांक्षा दीक्षित, तहसीलदार सलोन दीपिका सिंह, तहसीलदार डलमऊ उमेश चन्द्र व नायब तहसीलदार सदर मंजरी सिंह उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY