अमेठी : 2015 बैच की तेजतर्रार और अपनी ईमानदारी के लिए मशहूर (IPS) अपर्णा रजत कौशिक कड़क आईपीएस अफसरों में गिनीं जातीं हैं।
अपर्णा रजत कौशिक इस समय कासगंज में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं। (IPS) अपर्णा मूल रूप से रामपुर की रहने वालीं हैं।
अमेठी के कप्तान अनूप सिंह बने सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ।