भारत देश की विधायिका भी लगाएंगी ओलंपिक में निशाना आखिर कौन और कहां से है ये विधायिका

0
161


पेरिस : ये विधायिका बिहार प्रांत के जमुई जिला की एक प्रमुख नेत्री में से एक है। जिनका नाम श्रेयसी सिंह है। इनकी लोकप्रियता अब जमुई और बिहार ही नहीं, अपितु ओलंपिक के शूटिंग में अपना परचम लहराकर पूरे विश्व में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की ओर अग्रसर है।
आज श्रेयसी सिंह शाटगन ट्रैप शूटिंग में भारत को एक और मेडल दिलाने के लिए उतरेंगी। श्रेयसी सिंह बिहार राज्य से एक मात्र एथलीट है जो इस ओलंपिक में भाग ले रहीं है।
श्रेहसी सिंह जमुई से विधायिका के साथ – साथ केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी है वह भारत को कामनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल दिला चुकी है। श्रेयसी की मां पुतुल सिंह भी संसद रह चुकी है।
इस साल जून में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) द्वारा घोषित पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारतीय शूटिंग टीम में श्रेयसी सिंह का नाम शामिल किया गया था. पेरिस 2024 कोटा स्वैप के लिए NRAI के अनुरोध को अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ (ISSF) द्वारा स्वीकृत किए जाने के बाद श्रेयसी महिला ट्रैप इवेंट में भाग लेंगी। महिला ट्रैप के लिए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल कोटा का निर्णय मनु भाकर के प्रदर्शन के बाद ओलंपिक में शॉटगन स्पर्धाओं के लिए पिस्टल में एक और कोटा की अनुमति देने के बाद लिया गया है।

LEAVE A REPLY