ज्योति त्रिवेदी / धर्म डेस्क लखनऊ : हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित माना जाता है प्रत्येक दिन हम किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना करते हैं तो आईए जानते हैं गुरुवार के दिन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए करें यह उपाय । गुरुवार के दिन बृहस्पति देवता की पूजा अर्चना के साथ-साथ आप कर सकते हैं माता गायत्री की पूजा अगर आपके बच्चे अच्छे से पढ़ नहीं रहे हैं तो आप बृहस्पतिवार के दिन माता गायत्री की पूजा करें और बृहस्पतिवार के दिन आप बच्चे की सभी कॉपी किताबों की पूजा हल्दी या पीले चंदन से करें इस प्रकार जिससे आपके बच्चे की पढ़ाई में आपको काफी फायदा मिले।
अगर आप पारिवारिक तनाव या आर्थिक स्थिति से परेशान है तो करें यह उपाय। माता गायत्री और बृहस्पति देवता की विधि से करें पूजा। माता गायत्री की पूजा सामग्री। बेल का वृक्ष ,हल्दी, गुड़, चना की दाल, धूप ,दीप, नारियल ,108 की तुलसी या रुद्राक्ष की माला ,जल, गंगाजल, पीले वस्त्र, पीली चुनरी , आदि। इस प्रकार करें माता गायत्री की पूजा। सबसे पहले आप सुबह जल्दी स्नान करें अगर आपके आसपास बेल का वृक्ष नहीं है तो आप अपने घर के गमले में बेल का वृक्ष लगाए और फिर एक शुद्ध आसन पर बैठ जाए और जल चढ़ाएं हल्दी का तिलक करें माता गायत्री को फिर दीप धूप नववैद्य चढ़ाएं चना की दाल गुड का भोग लगाकर माता को याद करें और उनसे अपने द्वारा की गई पूजा को स्वीकार करने के लिए विनती करें उसके बाद 108 बार माता गायत्री के मंत्र का जाप करें।
ॐ भूर् भुवः स्वः।तत् सवितुर्वरेण्यं।भर्गो देवस्य धीमहि।धियो यो नः प्रचोदयात् ॥
108 बार जाप करने के बाद माता से अपने अपराधों की क्षमा मांगे अपनी मान्यता को पूरी करने के लिए माता से विनती करें। आप पूजा के समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान । अगर आप पूजा करते समय तेज आंधी या कोई जीव जंतु आदि दिखाई दे तो इस पर आपको ध्यान नहीं देना है आपको मंत्र बराबर पढ़ते रहना है । इस दिन करें यह उपाय। आप किसी साधु महात्मा या फिर किसी मंदिर के पुजारी को करे दान इस दिन रुद्राक्ष की माला का दान करें चने की दाल और चावल की बनी खिचड़ी का दान करें और किसी गरीब को पीले वस्त्र मिठाई और चप्पल का दान अवश्य करें।