मा० सदर विधायक ने 30 निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

0
144


रायबरेली : मा० सदर विधायक अदिति सिंह के करकमलों द्वारा निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में जिला नगरीय विकास अभिकरण रायबरेली द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत कुल 30 निर्माण कार्यों जिनमें 16 कार्यों का शिलान्यास एवं 14 कार्यों का लोकार्पण किया गया। जिनकी कुल स्वीकृत धनराशि लगभग रू0 5.36 करोड है।

पांच प्रमुख शिलान्यास कार्य :-

  1. वार्ड नंबर 07 हनुमंतपुरम में 27.53 लाख लगत के 160 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य।
  2. वार्ड नंबर 12 सर्वोदय नगर में 27.35 लाख लगत के 158 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य।
  3. वार्ड नंबर 07 हनुमंतपुरम में 26.53 लाख लगत के 150 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य।
  4. वार्ड नंबर 07 हनुमंतपुरम में 24.59 लाख लगत के 145 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य।
  5. वार्ड नंबर 04 शक्ति नगर में 21.23 लाख लगत के 155 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य।

पांच प्रमुख लोकार्पण कार्य :-

  1. वार्ड नंबर 03 देवानंदपुर में 30.71 लाख लगत के 197 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य।
  2. वार्ड नंबर 12 सर्वोदय नगर में 27.52 लाख लगत के 150 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य।
  3. वार्ड नंबर 11 हर्ष नगर में 27.51 लाख लगत से 150 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य।
  4. वार्ड नंबर 11 कृष्णा नगर में 26.58 लाख लगत से 160 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य।
  5. वार्ड नंबर 13 मालिकमऊ में 26.55 लाख लगत से 155 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य। इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी डूडा एवं अवर अभियन्ता डूडा, पूर्व सभासद फूलचन्द्र, पूर्व सभासद तेज बहादुर भारती, मण्डल अध्यक्ष पूर्वी आशुतोष पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष पश्चिम नवजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य रावेन्द्र सिंह, अवश्वनी शर्मा, सरताज अंसारी, रवी चौधरी, जोगी पण्डित, सभासद कपिल सोनकर, अमन सिंह, उदय सिंह, विधायक प्रतिनिधि कमल श्रीवास्तव, पी०आर०ओ० अरूण विश्वकर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY