त्रिदिवसीय मेले/प्रदर्शनी में लगाये गये स्टॉलों का भ्रमण कर किया अवलोकन
रायबरेली : उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित त्रिदिवसीय जनपदीय विकास उत्सव के अन्तर्गत मेले/प्रदर्शनी का आयोजन सामुदायिक केंद्र विकास प्राधिकरण रतापुर रायबरेली में किया जा रहा है। जिसके दूसरे दिन जनपद के लिये शासन द्वारा नामित मा0 सभापति वित्त एवं प्राशसकीय विलम्ब समिति विधान परिषद उ0प्र0 पवन कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लगाए गए स्टॉलों का अतिथियों द्वारा भ्रमण कर अवलोकन किया गया तथा केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों एवं जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इसके पश्चात सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक/प्रमाण पत्र आदि वितरित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने व आस्था के महाकुंभ पर बनी लघु फिल्म का प्रसारण किया गया। सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के पंजीकृत दलों द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
मा0 सभापति ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री के विजन व मा0 मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वंचित को वरीयता का मूल मंत्र मानकर सरकार ने विगत 08 वर्षो में करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में सफलता प्राप्त की है। प्रदेश के 15 करोड़ निर्धनों को प्रतिमाह निःशुल्क आनज, 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ, 09 करोड़ लाभार्थियों को 5 लाख तक का चिकित्सा सुरक्षा कवच, 56.50 लाख से अधिक परिवारों को निःषुल्क आवास उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हुई है। महिला सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश, देश में नम्बर एक राज्य है। आज गूगल पर एक्सप्रेस वें स्टेट सर्च करे, तो उत्तर प्रदेश का नाम सामने आता है। 6 एक्सप्रेस वे संचालित है 11 नये पर काम जारी है। एयर कनेक्टिविटी में आजादी के बाद से 2017 तक पूर्व मात्र 4 ऑपरेशनल एअरपोर्ट लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर एवं आगरा में थे। 08 वर्षो के बाद आज 16 एयरपोर्ट संचालित है। 05 अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर ने निवेशकों को आकर्षित किया तथा कम लागत और कम समय में उत्पादन की गारंटी भी दी। उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में बिजली आना खबर बनती थी, आज बिजली जाना अखबार में छपता है। औद्योगिक विकास निवेश के रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रासफॉर्म का मंत्र, 33 सेक्टोरल पॉलिसीज लागू, सिग्ल विडो सिस्टम निवेश सारथी पोर्टल बनाया गया है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है संसाधन बेहतर किये गये है जिसके फलस्वरूप निवेषकों को भरोसा लौटा है। आयुषमान कार्ड बनाने के मामले में उत्तर प्रदेष देश में प्रथम स्थान पर है।
मा0 सभापति ने कहा कि महाकुम्भ 2025 अमृकाल में आयोजित यह महोत्सव, अर्थव्यवस्था के लिये भी अमृत सिद्ध हुआ है। महाकुंभ से सामाजिक मजबूती तो मिली ही है, लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण भी हुआ है। उत्तर प्रदेश वही है लेकिन बीते 08 वर्षों परसेप्शन पूरी तरह से बदल चुका है। सुरक्षा, सुशासन, समृद्धि और सनातन संस्कृतिक के क्षेत्र में जो पहचान बनी है उसका एहसास उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा भारत कर रहा है। उत्तर प्रदेश धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों तथा पर्यटकों को आकर्षित करने में देश में शीर्ष स्थान पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के अन्तर्गत आवास निर्माण में एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्ट्रीट वेण्डर्स को सर्वाधनिक ऋण देकर व महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। कानून व्यवस्था में सुधार आम जन को सम्मानजनक जीवन को गारंटी देता है, साथ ही छोटे-बड़े हर निवेशक-हर व्यापारी को निवेश की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करवाता है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा, जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार, परियोजना निदेशक, डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्र, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।
