पांच ग्रामों की निगरानियों की सुनवाई हेतु ग्राम अदालत का आयोजन 3 सितम्बर को : अमृता सिंह

0
71


रायबरेली : अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप संचालक चकबंदी अमृता सिंह ने बताया है कि चकबन्दी निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ द्वारा जनपद- रायबरेली के समस्त चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन वादों के त्वरित निस्तारण/वादकारियों के हित के दृष्टिगत ग्राम से सम्बन्धित विचाराधीन समस्त आपत्ति/अपील/निगरानी की पत्रावलियों को चिन्हित करते हुए ग्राम में ग्राम अदालत का आयोजन कर अभियान के रूप में वादों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए है। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने इस सम्बन्ध में बताया कि चकबन्दी आयुक्त के स्तर से एक एसओपी निर्मित कर आवश्यक दिशा- निर्देश निर्गत किए गए हैं, जो सभी सम्बन्धित को पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है।
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन समस्त आपत्ति/अपील/निगरानी की पत्रावलियों को चिन्हित करते हुए 03 सितम्बर 2024 को ग्राम अदालत का आयोजन कर ब्लॉक हरचन्दपुर सभागार में ग्राम कण्डौरा, पिण्डरी सरगही, सारीपुर व ग्राम- पड़ेरा की निगरानियों की सुनवाई हेतु तिथि नियत है।

LEAVE A REPLY