संजय कुमार-महराजगंज, 31 मार्च 2022, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गाँवों में बने महिला समूह द्वारा विभिन्न उत्पादों को बनाकर व उनकी बिक्री कर अपनई आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। इस योजना के अन्तर्गत महराजा आत्म निर्भर समूह, महिला किसान प्रोड्यूसर लिमिटेड द्वारा निर्मित सामानों की बाजार हाट में बिक्री चल रही है। निर्मित उत्पादों में अगरबत्ती, आर.ओ पानी , फिनाइल, हैण्डवाश, हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर तथा गरम मसाले आदि हैं जिनकी पैकेजिंग कर स्वयं सहायता समूह ने बाजारों में उतारा है। स्वयं सहायता समूह को मिल रही सफलता से स्वरोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। इससे न सिर्फ समूह की महिलाओं की आय बढ़ रही है, बल्कि समूह भी समृद्धि की ओर बढ रहा है।
विकास भवन में महिला किसान प्रोड्यूसर द्वारा महराजा ब्राण्ड नाम से स्टॉल भी चलाया जा रहा है, जिसमें समूह द्वारा निर्मित सामानों की बिक्री की जा रही है।