अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रों के लम्बित छात्रवृत्ति आवेदनों को शीघ्र करें अग्रसारित

0
37


रायबरेली : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोडकर) पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह से कहा है कि शासन द्वारा विद्यालयों की प्रोफाइल अपडेट कराने एवं लॉगिंन पर लंबित छात्रवृत्ति के आवेदनों को शीघ्र अग्रसारित कराए जाने की अपेक्षा की गई है। परंतु अभी तक जनपद की कोई संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा में फीस का अंकन करते हुए एफिलिएटिंग एजेंसी/विश्वविद्यालय से फीस लॉक नहीं कराया गया है। फीस लॉक करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 निर्धारित है। इस तिथि के उपरांत अवशेष किसी भी संस्था की फीस लॉक नहीं हो पाएगी और संबंधित संस्था के छात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त संस्थाओं की लॉगिन पर काफी संख्या में छात्रवृत्ति आवेदन अग्रसारण हेतु लंबित है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने कहा कि जनपद के अवशेष समस्त शिक्षण संस्थाओं की फीस अपडेट करते हुए एफ़िलिएटिंग एजेंसी/विश्वविद्यालय स्तर से फीस ऑनलाइन सत्यापित/लॉक करने एवं संस्थाओं की लॉगिन पर लंबित अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदनों को शीघ्र अग्रसारण हेतु संबंधित संस्थाओं को निर्देशित करें।

LEAVE A REPLY