जनपद रायबरेली के सलोन में स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन

0
52

सलोन : दिनांक 23 फरवरी 2025 रविवार। आज बगहा स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोन, रायबरेली में सत्र 2025-26 के लिए प्रथम प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। 100 से अधिक प्रवेशार्थी अपने माता पिता के साथ विद्यालय में उपस्थित हुए और प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए।
विद्यालय के हरित पार्क में गणित, विज्ञान, खेल, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से लघु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसे देखने की उत्सुकता अभिभावकों में देखी गई। अभिभावकों ने विद्यालय का भ्रमण भी किया। इस दौरान उनके द्वारा कम्प्यूटर विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान की समृद्ध प्रयोगशालाओं तथा विशाल पुस्तकालय का अवलोकन किया गया और सराहना की गई। प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने से पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा माता सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिनांक 25 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक जारी कर दिया जाएगा, जिसे विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर या विद्यालय की बेबसाइट- nspssalonindia.org पर देखा जा सकता है। सभी सफल अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक प्रवेश ले सकेंगे। आगामी प्रवेश परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित होगी जिसमें कक्षा 11 तक की कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

LEAVE A REPLY