ऊंचाहार के गेगौली सत्य सांई महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन 28 फरवरी को

0
78


रायबरेली : जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के तत्वावधान में 28 फरवरी 2025 को वृहद रोजगार मेले का आयोजन सत्य सांई महाविद्यालय गंगौली, ऊँचाहार, रायबरेली में किया जाना प्रस्तावित हैं जिसमें निजी क्षेत्र की ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल, पीपल ट्री ऑनलाइन, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि०, इनोविजन लिमिटेड, क्यू प्लस सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा० लि०, एसपीएन एन बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लि०, एस० के० सेफ्टी विंग्स प्राइवेट लि०, टी०डी०एस० प्लेसमेंट एंड सर्विसेज प्रा० लि०, महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट सर्विसेज, बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लि० द्वारा डिप्लोमा, आई०टी०आई०, हाईस्कूल इण्टर, स्नातक अभ्यर्थी के रिक्त पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में अपने साथ मूल शैक्षिक अभिलेख एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते है।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिये सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल http://rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण में किसी प्रकार की असुविधा होने पर जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली में संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY