ऊंचाहार में बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग पर विधायक मनोज पांडे के प्रयास से जल्द बनेगा अंडरपास

0
194

रायबरेली : जनपद रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे ने ऊंचाहार नगर पंचायत से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन पर रेलवे क्रासिंग थी जिसके ऊपर से एनएच – 30 सड़क मार्ग का ऊपर से बाई पास बना देने से रेलवे क्रासिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया इससे क्षेत्रीय लोगों के आवागमन लंबे समय से पूरी तरह बाधित हो चुकी है। इसी समस्या को देखते हुए ऊंचाहार विधानसभा के विकास पुरुष के नाम से अपनी पहचान बना चुके विधायक मनोज पांडे ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर आम जनता व व्यापारी की समस्या के निराकरण हेतु अंडरपास बनाए जाने हेतु पत्र दिया था। विधायक मनोज पांडे के अथक प्रयास के बाद अंडरपास बनाए जाने हेतु स्वीकृति रेल विभाग द्वारा कर दिया गया है। विधायक मनोज पांडे के इस प्रयास से जल्द ही व्यापारी व आम जनता को इस समस्या से छुटकारा मिलेगी साथ ही आवागमन भी सुगम हो जायेगा।

LEAVE A REPLY