ज्योति त्रिवेदी /धर्म डेस्क लखनऊ : बसंत पंचमी का पर्व माघ मास की पंचमी तिथि को मनाया जाता है इस दिन माता सरस्वती की पूजा के साथ-साथ बसंत देवता की भी पूजा की जाती है जो कि अबकी बार 14 फरवरी दिन बुधवार को मनाया जाएगा आइए जानते हैं किस प्रकार से बसंत महाराज की पूजा । इस प्रकार से करें बसंत देवता की पूजा विधि। आज के दिन किसी मंदिर या शिवालय में करें बसंत देवता की पूजा जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बसंत को सभी ऋतुओं का राजा माना जाता है वसंत ऋतु आने से आपके आसपास का वातावरण बिल्कुल बसंती रंग का दिखने लगता है जैसा कि आम के वृक्षों बौरों का लगना सरसों के खेतों में पीले पीले फूलों की सुंदरता मन को मुग्ध करती है और फूलों पर भवरो की गुंजन इससे भी हमें बसंत ऋतु का पता अपने आप ही चल जाता है ।
सामग्री
बसंत की पूजा करें इस प्रकार मिट्टी के को भिगोकर बसंत देवता और माता पार्वती की मूर्ति बनाएं घी गुड़ सिंदूर केला तिल्ली के लड्डू चावल उड़द की दाल चूड़ी बिंदी रंग धूप दीप आदि फल फूल से बसंत देवता की पूजा की जाती है ।इस प्रकार से बसंत महाराज की पूजा। सबसे पहले मिट्टी को भिगोकर उसे बसंत और माता पार्वती के प्रतिमा बनाए फिरआंगन धूल करके बीच आंगन में लकड़ी का साफ पाटा रखें उसे पर पीलेका वस्त्र बिछाकर आसान लगाएं और उस पर भगवान बसंत को विराजमान करें और जल छिड़के पीले फूल घी गुड़ सिंदूर लगाए दीपक जलाकर आरती करें केला तिल्ली के लड्डू पैसा चूड़ी बिंदी सिंदूर मतलब श्रृंगार का सभी सामान चढ़ाये चावल और उड़द की दाल की खिचड़ी चढ़ाए विधि के अनुसार बसंत देवता की पूजा करें और फिर चढ़ाया हुआ सामान किसी सुहागिन स्त्री को दान कर दें और भगवान बसंत को शाम को किसी बहते जल में प्रवाहित कर दे जैसे नदी कुआं या गंगा जी मे इस प्रकार पूजा करने से बसंत देवता की कृपा बनी रहती है आप सब पर। आज के दिन करें इन चीजों का दान ।
हमारे हिंदू धर्म में दान दक्षिणा करना बहुत ही शुभ माना जाता है कहा जाता है कि जिस प्रकार राई राई जोड़कर पहाड़ बन जाता है ठीक उसी प्रकार हमारे जीवन में थोड़ा-थोड़ा दान करना ही करना बहुत ही फलदाई माना जाता है अगर आप दान दक्षिण करते हैं तो इससे आपके काफी कष्ट काम होते हैं इसलिए हमें दान अवश्य करना चाहिए । आज के दिन अगर आप अन्न का दान करते हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है आज के दिन आपको चने की दाल का दान अवश्य करना चाहिए । वस्त्र अगर आप वस्त्र का दान करते हैं तो आज के दिन किसी गरीब कन्या को सफेद वस्त्र का दान अवश्य करें इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होगी। चावल आज के दिन अगर आप किसी गरीब को चावल का दान करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फलदाई माना जाता है । मिठाई आज के दिन आप बेसन की बनी मिठाई लड्डू या फिर बेसन का हलवा आदि भी दान कर सकते हैं । भोजन आज के दिन आप किसी ब्राह्मण या फिर किसी भूखे को भोजन अवश्य करना चाहिए । अगर इस दिन आप इन चीजों का दान करते हैं तो बसंत देवता की कृपा सदैव आप पर बनी रहती है और आपके सभी कष्ट कम पड़ते हैं।