डीएम-एसपी ने प्राथमिक विद्यालय गोरा बाजार का किया औचक निरीक्षण

0
68


रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय गोरा बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, मिड-डे-मील और बच्चों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों सहित वर्तमान शैक्षिक सत्र में अब तक नवीन नामांकन की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्थित रसोई घर का भी निरीक्षण किया तथा मध्यान भोजन मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अध्यापकों को समय से विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने मानक के अनुसार मिड-डे-मील की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए जिससे बच्चों को पौष्टिक भोजन मिल सके।

LEAVE A REPLY