रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने स्टेट हाईवे के बछरावां रेलवे ओवर ब्रिज के मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का जायजा लिया।
निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग महिपाल सिंह ने अवगत कराया की कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शेष बचे हुए कार्य को 15 मई तक गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्ण पर कराया जाए, जिससे जन सामान्य को उसका लाभ मिल सके और यातायात सुगम बन सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महाराजगंज सचिन यादव सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
