डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

0
96


रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में निर्वाचन, निर्वाचक नामावली एवं अन्य बिंदुओं के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बचत भवन सभागार में बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम माह अक्टूबर से माह नवम्बर के मध्य होता है। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन प्रत्येक वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाता है। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का सम्पूर्ण कार्यक्रम समस्त राजनैतिक दलों को पुनरीक्षण पूर्व बैठक आयोजित कर उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण के पूर्व समस्त राजनैतिक दलों को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेबिल एजेन्ट्स (बी०एल०ए०) नियुक्त कर लेना चाहिए। समस्त राजनैतिक दल बीएलए नियुक्त कर उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय एवं साथ ही सम्बन्धित तहसील को अवश्य उपलब्ध करा दें। उक्त पुनरीक्षण अवधि में प्रत्येक सप्ताह प्राप्त हुए दावे और आपत्तियों की सूची निर्धारित फार्म समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी है। उक्त सूची जनपद की वेबसाइट के डी०ई०ओ० पोर्टल पर भी प्रदर्शित की गयी है।
समस्त राजनैतिक दलों को मतदेय स्थलों की सूची भी पुनरीक्षण प्रारम्भ होने से पूर्व प्राप्त करा दी गयी है। प्रत्येक वर्ष निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण पूर्व से घर-घर सत्यापन की कार्यवाही की जाती है। पुनरीक्षण पूर्व मतदेय स्थलों का सम्भाजन/समायोजन किया जाता है। उक्त सम्भाजन/समायोजन की आलेख्य एवं अंतिम प्रकाशित सूची भी हार्ड एवं साफ्ट कापी में समस्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी जाती है।
बैठक में समस्त राजनैतिक दलों को यह भी अवगत कराया गया है कि पुनरीक्षण के पूर्व की सभी पूरक सूचियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in पर public domain में उपलब्ध है और किसी भी व्यक्ति द्वारा इनका अवलोकन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उपस्थित राजनैतिक दलों को यदि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण या अन्य निर्वाचन के किसी विषय के सम्बन्ध में कोई शिकायत या सुझाव हो उपलब्ध करा सकता है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, समस्त उपजिलाधिकारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY