डीएम व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरिक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

0
72

संजय कुमार-संत कबीर नगर 04 अप्रैल 2022(सू0वि0)। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से जनपद में चल रही हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सफल, शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से नकलविहीन एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्र परमानंद पांडे, रामकली देवी इंटर कॉलेज भगवानपुर थाना महुली, रामकुमार रामनरेश फारेंस अकेडमी नाथनगर, श्रीमती सुंदर देवी बालिका इंटर कॉलेज जयराम पट्टी, श्रीमती फूलमती इंटर कॉलेज काली जगदीशपुर का परीक्षा के दौरान भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कोई भी अनुपस्थित नहीं रहना चाहिए अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा स्कूल के प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा कक्षों तथा प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा, उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्याे को निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराना है। इसको देखते हुए सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट रहे तथा परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध रहे साथ ही परीक्षा केन्द्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने निरीक्षण में पाया कि जनपद के क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों में लगी फोर्स को चेक कर उचित दिशा-निर्देश देते हुए शांति/सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा पर पूरी नजर रहेगी सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराई जाए।

LEAVE A REPLY