रैन बसेरा में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो-ए0डी0एम0
रायबरेली : अपर जिलाधिकारी (वि 0/रा0) अमृता सिंह द्वारा मध्य रात्रि रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
अपर जिलाधिकारी द्वारा सर्दी के बढ़ते मौसम के मद्देनजर, जनपद के विभिन्न रैन बसेरो का मध्य रात्रि औचक निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा गया तथा उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि रैन बसेरे में आने वाले लोगो को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े तथा उनसे कोई शुल्क आदि न लिया जाए, इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, यदि कही कोई ऐसा दिखे तो उसको पास के रैन बसेरा में शिफ्ट कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरे में अतिरिक्त कंबल तथा अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही समस्त रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल, बस अड्डा , रेलवे स्टेशन व सुपर मार्केट रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।