जनपद अमेठी जिलाधिकारी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य के दिए निर्देश।

0
68

ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता।

जल जीवन मिशन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त कार्यों में तेजी लाने के निर्देश……. जिलाधिकारी।

अमेठी : जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जल निगम, ग्राम्य विकास, निगरानी समिति सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक सुरक्षित और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थावार परियोजना की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कार्यों की गुणवत्ता, सामग्री की उपलब्धता, ठेकेदारों की कार्यशैली, पाइपलाइन बिछाने की तकनीकी प्रक्रिया, जलस्रोतों की स्थिति, पानी की गुणवत्ता जांच और लाभार्थियों तक जल कनेक्शन की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कार्यों की भौतिक स्थिति की नियमित जांच करने, निगरानी समितियों को सक्रिय करने और आम जनता को योजना की जानकारी देने हेतु ग्राम स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल की गुणवत्ता की जांच के लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रयोगशालाओं की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने, जल स्रोतों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने तथा पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश भी दिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन क्षेत्रों में परियोजना का कार्य धीमी गति से चल रहा है, वहां की विशेष समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। पेयजल योजनाओं की स्थिति की जमीनी हकीकत जानने के लिए स्वयं गांवों का दौरा करने को कहा। इस अवसर पर जल निगम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्माण अधीन 487 नग पाइप पेयजल योजनाओं में से 154 पाइप पेयजल योजनाओं में शिरोपरि जलाशय के माध्यम से एवं 141 नग ग्रामीण पेयजल योजनाओं में सीधे पंपिंग के माध्यम से ग्राम वासियों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है शेष योजनाओं का कार्य प्रगति पर है जिन्हें तय समय में पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी समय-सीमा के भीतर सभी लक्ष्यों को पूरा किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य न केवल योजना की प्रगति की समीक्षा करना है, वरन उसे और अधिक प्रभावी, पारदर्शी तथा जनहितकारी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उप निदेशक कृषि सत्येंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी, डीसी मनरेगा, एई जल निगम, समस्त कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर तिवारी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY