जनपद रायबरेली के इंदिरा नगर में स्थित देवती बी के हॉस्पिटल हृदयाघात रोगों के लिए साबित हो रहा है वरदान

0
56

रायबरेली : जनपद रायबरेली के इंदिरा नगर में स्थित देवती बी के हास्पिटल ह्रदय रोग से ग्रस्त मरीजों के लिए लगातार वरदान साबित हो रहा है। देवती बीके हॉस्पिटल के डॉक्टरों की सूझ बूझ से मरीजों का इलाज करना और सही उचित मूल्य पर दवा की उपलब्धता भी आसानी से ही जाने से लोगों को काफी सुलभता हो जा रही है। इसी कड़ी में केएनएस लाइव के संवादाता से एक 26 वर्षीय मरीज से बातचीत में बताया कि मुझे इस अवस्था में हार्ट अटैक आया जिससे हमें रायबरेली शहर के देवती बी के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष मिश्रा के द्वारा इलाज किया गया। इस इलाज से तत्काल ही हमें आराम की अनुभूति हुई। मरीज ने बताया कि डॉक्टर मनीष मिश्रा ने हमें पुनः हमें एक नया जीवन दिए है। इसके लिए मरीज ने डॉक्टर साहब का आभार भी प्रकट किया और साथ ही साथ लोगों से सही इलाज पाने के लिए देवती बी के हॉस्पिटल में आने का अनुरोध भी किया।

LEAVE A REPLY