रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा अपनी रायबरेली रमणीय-रायबरेली स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड अन्तर्गत तैनात सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर साफ-सफाई का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये है।जिसके क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह द्वारा अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली स्वच्छता पखवाड़ा मनाये जाने हेतु समस्त सफाई कर्मियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये।
उक्त कार्यक्रम के शुभारम्भ हेतु आज विकास खण्ड-राही की ग्राम पंचायत गोविन्दपुर के राजस्व ग्राम पूरे सिद्धा में टीम लगाकर साफ-सफाई का कार्य प्रारम्भ कराया गया।
इस दौरान जिला सलाहकार राहुल सिंह, प्रेरित कटियार, सहायक विकास अधिकारी (पं०) प्रेमपाल सिंह, सचिव ग्राम पंचायत सुषमा वर्मा एवं सुधीर चौधरी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
