चॉकलेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कहा है कि बेल्जियम में बनने वाला एक विशेष प्रकार का चॉकलेट बेहद खतरनाक है और यह कई प्रकार के रोग पैदा कर सकता है। इतना ही ने संगठन बकायदा चेतावनी जारी करते हुए दुनिया के कई देशों में इसी हुए प्रभाव की पुष्टि भी की है और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।
दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि बेल्जियम में बनने वाले एक चॉकलेट में सैलमोनेला नामक पाया जाने वाला जहरीला पदार्थ काफी खतरनाक है। इसके करीब 150 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जोकि मुख्य रूप से 11 योरोपीय देशों में हुए हैं। सैलमोनेला टाइफिम्यूरियम एक गैस्ट्रोएंटेराइटिस पैदा करने वाला रोगजनक बैक्टीरिया है।
WHO ने बताया कैसे नुकसान कर रहे हैं ये चॉकलेट
हैरानी की बात यह है कि हाल ही में मार्च में ब्रिटेन ने विश्व स्वास्थय संगठन को एक बैक्टीरियल इंफेक्शन के तेजी से फैलने के बारे में बताया। इसके बाद जब वहां जांच शुरू हुई तो विश्व स्वास्थय संगठन ने पाया है कि इसी सैलमोनेला बैक्टीरिया से होने वाले फूड पॉइजनिंग के यह मामले सामने आए हैं। और फिर यही सैलमोनेला बैक्टीरिया बेल्जियम चॉकलेट में आप गए जिसकी वजह से यह फैल रहे हैं।
तत्काल रोक दी गई सप्लाई!
रिपोर्ट्स के मुताबिक बेल्जियम में बनी इस चॉकलेट की सप्लाई 113 देशों में हुई। लेकिन जैसे ही संक्रमण के मामले सामने आए, इस चॉकलेट को दुनिया भर में बिक्री से हटा लिया गया है।
संक्रमण से दस साल से कम उम्र के बच्चे प्रभावित
उधर रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि संक्रमण के इन मामलों में अधिकतर दस साल से कम उम्र के बच्चे प्रभावित हुए हैं और कुल मामलों में बच्चों की संख्या करीब नब्बे प्रतिशत है। रिपोर्ट्स के आंकड़ों के मुताबिक इनमें से कुल नौ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गनीमत इस बता की है कि इस संक्रमण से फिलहाल किसी की मौत होने की खबर नहीं है। पहले भी जारी किया गया था इसको लेकर अलर्ट!
इससे पहले इंटरनेशनल फूड सेफ्टी अथॉरिटीज नेटवर्क ने 10 अप्रैल को ग्लोबल प्रोडक्ट रिकॉल की शुरुआत करते हुए एक ग्लोबल अलर्ट जारी किया था। इसमें बताया गया था कि अभी तक 11 देशों से करीब 150 ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें संदिग्ध चॉकलेट उत्पादों की खपत हो चुकी है। फिर इसके बाद विश्व स्वास्थय संगठन ने इस पर विस्तृत जानकारी दे दी है।